December 23, 2024

छपरा में जहरीली शराबकांड से मौत का सिलसिला जारी : दो लोगों की फिर हुई मौत, 10 की हालत गंभीर

छपरा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की की बिक्री हो रही है। लोगों की आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है। वहीं अवैध रूप से शराब की बिक्री के कारण राज्य के अलग-अलग जिलों में आए दिन शराब से होने वाली मौत की खबर सामने आती रहती है। बीते दिनों बिहार के छपरा जिले में भी जहरीली कांड का मामला सामने आया था वहीं अब इसी कड़ी में छपरा में ही फिर से 2 लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो गई है। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, छपरा जिले के परसा और मकेर में दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है। जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।

इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोगों की कैसे मौत हुई है। हालंकि लोगों का कहना है कि शराब पीने से दोनों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद अचानक दोनों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed