बिहार में ब्लैक फंगस से दो और मरीजों की मौत, 49 नए केस मिले
पटना। बिहार में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित कर दिया गया है। ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ने लगे हैं। शनिवार को 49 नए केस मिलने से अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है। वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की जान चली गई। हालात अब ये हो गए हैं कि पटना एम्स का ब्लैक फंगस वार्ड फुल हो गया है। यहां तीस बेड का वार्ड बना है पर भर्ती मरीजों की संख्या 50 हो गई है।
पीएमसीएच व एनएमसीएच में अभी इस बीमारी के इलाज के लिए अलग वार्ड नहीं बनाया गया है। पटना एम्स ओपीडी में 40 लक्षण वाले मरीज आए थे, इसमें से आठ को भर्ती किया गया जबकि अन्य 32 को जांच कराने की सलाह दी गई। उनमें संक्रमण का स्तर कितना गहरा है, इसकी जांच रिपोर्ट भी अगले एक-दो दिन में आ जाएगी। दो गंभीर लक्षण वाले मरीज आईजीआईएमएस में भर्ती हुए।