गया : ट्रक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत से दो लोगों की मौत और तीन घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/05/accident-1024x684.jpg)
गया । जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान औरंगाबाद के भतरौली गांव निवासी सिधेश्वर सिंह व रवि सिंह के रूप में हुई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना उस वक्त हुई जब स्कॉर्पियो सवार लोग धनबाद से औरंगाबाद लौट रहे थे। तभी जयगीर मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल तीनों का इलाज मगध मेडिकल में जारी है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।