February 7, 2025

गोपालगंज में नहाने गई दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

गोपालगंज। जिले के मोहम्मदपुर के रामपुरवा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई, इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गई थी। तभी दोनों का पैर फिसला और गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाला गया।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

You may have missed