पुलिस ने बिना लाइसेंस के चलने वाले दो दर्जन से अधिक ऑटो को किया जब्त, ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
पटना। राजधानी में ट्रैफिक नियमों का पाठ और लगातार बढ़े टेम्पो लिफ्टर गैंग के आतंक पर अंकुश लगाने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में पटना की सड़को पर खुद ट्रेफिक डीएसपी अनिल कुमार दल बल के साथ उतरे सड़कों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। दरअसल हाल के दिनों में बड़े सड़क दुर्घटनाओं और यात्रियों से लूटपाट की घटनाओं ,ब्लैक रिफिलिग कर वाहनों को चलाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कई वाहनों को जब्त किया है। तो वहीं दूसरी तरफ यातायात पुलिस की ओर से पटना के मुख्य चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को यातायात नियमों का पालन कर खुद की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया है। यातायात द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी देते हुए पटना यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में कई घटनाएं टेम्पो लिफ्टर गैंग द्वारा देने की बात सामने आई है जिसपर लगाम लगाने के लिए बाईपास सहित कई मुख्य मार्गो पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अबतक कुल 2 दर्जन से अधिक टेंपो सहित कई वाहनों जो बिना लाइसेंस के वाहनों को चलाए जा रहे हैं उसे जब्त कर करवाई की जा रही है। वही वाहनों के शीशे पर ब्लैक रिफिलिंग करने वाले वाहनों को भी जब्त किया है। ट्रेफिक एसपी ने कहा कि ये अभियान निरंतर चलाया जाएगा जिससे यातायात नियमों का लोग बखूबी पालन कर दुर्घटनाओं से बच सकेंगे।