February 8, 2025

औरंगाबाद में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दादा-पोते की मौत व एक घायल

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र मंजुराही गांव के पास एनएच-2 में हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के निमिडीह गांव के 70 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव व उनके 18 साल के पोते कुंदन कुमार के रूप में की गई है। जानकरी के अनुसार, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

परिजनों ने बताया कि घर से तीन लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed