जमुई में दो ऑटो के ओवरटेक करने से हुआ हादसा, महिला व नवजात की मौत, 9 घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/05/accident-1024x684.jpg)
जमुई। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग बाराबाद गांव के पास रविवार की सुबह दो ऑटो के ओवरटेक से एक महिला व एक नवजात की मौत हो गई है। घटना में तीन महिला सहित 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिकंदरा पीएचसी में भर्ती कराया गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जानकारी के मुताबिक दो घंटे पूर्व हुए नवजात बच्चे का इलाज कराने जमुई जा रही प्रसूता की सास, गोतनी, पति, भैंसुर, पेरू रजक, आशा देवी एवं इनके पति नरसिंह रजक, बुधन रजक पिता पेरू रजक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं ऑटो से दबकर घटनास्थल पर ही 60 वर्षीया बासमती देवी की मौत हो गई।
घटना में डुन्डो गांव के सुनील ठाकुर पिता शंकर ठाकुर, नीम नवादा गांव के सनोज ठाकुर पत्नी सीता देवी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी चंद्रिका यादव पिता जोदी यादव, हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव निवासी पवन कुमार पिता फटिक साव दोनों पिता-पुत्र व सबलबीघा गांव की यशोदा देवी पति भारती रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का सिकंदरा पीएचसी में इलाज चल रहा है।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर एक घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। आधे घंटे तक सड़क पर सभी घायल कराहते रहे। ग्रामीणों के सहयोग से जब घायलों को सिकंदरा पीएचसी भेजा गया वहां डॉक्टर ही गायब पाए गए। सफाई कर्मी ने इनकी ड्रेसिंग कर दी। डॉक्टर के नहीं रहने के कारण दो घंटे तक गंभीर रूप से घायल सुनील ठाकुर एवं सीता देवी अस्पताल के बेड पर पड़े रहे।