1.40 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधियों को दबोचा, मोबाइल लोकेशन के आधार की गई छापेमारी
नालंदा । 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की व दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल हरियाणा के एक व्यक्ति से 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी करने वालों को स्थानीय पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर कतरडीह गांव के सुनील सिंह के घर में छापेमारी की गई। इस दौरान सुनील सिंह के बेटे विकास कुमार व निवास कुमार को ठगी में इस्तेमाल एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और एक पर्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा के एक व्यक्ति से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इसको लेकर हरियाणा कतरीसराय थाना पहुंची और थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह के सहयोग से ठगों के घरों में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ठगों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है।