February 23, 2025

लखीसराय में ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, एक को मारा था चाकू

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया रेल पुलिस ने बीते 17 मार्च को बड़हिया स्टेशन पर यात्री से लूट मामले में शामिल दो अपराधियों को बड़हिया स्टेशन के समीप से किया गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों की पहचान लखीसराय जिले के बड़हिया नगर के वार्ड नम्बर-6 रायचरण टोला निवासी गोलू कुमार और वार्ड नम्बर 5 निवासी अमरजीत कुमार झा के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से यात्री से लूटा हुआ नगद 21 सौ रुपए, घड़ी और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। बीते 17 मार्च की सुबह मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से बड़हिया स्टेशन पर उतरने के साथ ही यात्री जेपी सिंह से लूट की घटना का अंजाम दिया था। विरोध करने पर अपराधियों ने यात्री जेपी सिंह के सिर पर चाकू से प्रहार कर ज़ख्मी कर दिया था। फिलहाल बड़हिया रेल पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जूटी है।

 

You may have missed