मुजफ्फरपुर में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी की बाइक भी बरामद
मुजफ्फरपुर। बिहार मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी जब्त किया गया। उनके निशानदेही पर अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामला जिले के देवरिया थाना क्षेत्र का है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को गुप्त सूचना मिली कि देवरिया थाना क्षेत्र के एक बंद लाइन होटल के पास अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। देवरिया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों अपराधी भागने लगे। उसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दो बदमाश को पकड़ लिया। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूरे मामले पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और चोरी की बाइक जब्त की गई है। उनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।