February 8, 2025

मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर। मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। गांव के मेघनाथ सहनी की बेटी शिवानी कुमारी (10) घर से जलावन निकालने गई थी। इसी दौरान वह पानी में डूब गई। काफी देर से उसके नहीं लौटने पर परिजन वहां पहुंचे तो वह मृत मिली।

उधर, अजय पासवान के बेटे अशोक कुमार (10) की मौत बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से हो गई। वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।

गोताखोर ने उसका शव नदी से निकाला। थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इधर, भाकपा माले के जिला सचिव उदय चौधरी ने दोनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। पंचायत के मुखिया ने निजी कोष से तीन हजार रुपये नकद सहायता राशि परिजनों को दी है।

सीओ वीरेंद्र प्रसाद वर्मा ने राजस्व कर्मचारी से घटना का जांच प्रतिवेदन मांग है ताकि दोनों के परिजनों को बाढ़ आपदा प्रबंधन की ओर से लाभ दिया जा सके। मुखिया विनोद राम ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीओ से मुआवजा की मांग की गई है।

 

You may have missed