बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में गिरे दो भाई, डूबने से मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/drowning.jpg)
बेगूसराय । तेघड़ा थाना क्षेत्र के रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 9 में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मृतक बच्चों की पहचान सोले यादव के आठ साल के बेटे लल्ला व छह साल के बेटे श्याम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बरसाती का पानी गड्ढे में भर गया था। दोनों भाई खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और पानी से भरे गड्ढे में गिर गए जिसमें डूबकर दोनों की मौत हो गई।
अंधेरा होने कारण दोनों भाइयों का पता नहीं चल सका। परिजनों ने रातभर दोनों की तलाश की। स्थानीय लोगों ने भी दोनों बच्चों की तलाश की तब शव गड्ढे में मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा व आगे की कार्रवाई शुरू की।