December 24, 2024

PATNA : दुल्हीन बजार में दो हुई बाइको की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

पटना। दुल्हीन बजार थाना क्षेत्र के बड़की खड़मा गांव से अज्ञात अपराधियो ने गली में खड़ी दो बाइको को चुराकर ले भागा। प्राप्त सूचना के अनुसार दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के बड़की खड़मा गांव निवासी मनोज यादव में अपनी BR01EV6362 व BR01EE5238 नम्बर की अपाची तथा स्प्लेंडर दो बाइक खड़ी किया था। जब आधी रात को घरवाले ने दरवाजे पर गाड़ी चालू होने की आवाज सुनकर बाहर आया तो बाइक गायब थी। जिसकी सूचना पीड़ित ने रात्रि को ही पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया तो पाया कि रात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर दो चोर दोनों बाइको को लेकर जा रहा है। जबकि चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी है। वही पीड़ित ने दुल्हीन बाजार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed