बेगूसराय में दो बाइक की टक्कर से भीषण हादसा, तीन युवक की जिंदा जलकर मौत
बेगूसराय। बेगूसराय में दो बाईक के आमने-सामने की टक्कर में आग लगने से तीन युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। दो युवक की तो मौके पर मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना बेगूसराय- रोसड़ा एसएच-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के समीप हुई है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी छत्तीस शर्मा एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के बागबारा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक बेगूसराय की से मंझौल की ओर जा रहा था। दूसरी बाइक मंझौल की ओर से बेगूसराय जा ही थी। इसी दौरान खम्हार कुंड ढ़ाला के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर होगी। टक्कर होते ही आग लग गई, आसपास के लोग मौके पर दौड़े तथा सभी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आग विकराल हो चुका था, जिसके कारण बचाना मुश्किल था, तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल-112 को सूचना दी गई। इसके बाद डायल 112 की टीम पहुंची और दो को किसी तरह से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार भी पहुंच गए। एसडीपीओ ने दमकल गाड़ी को बुलवाया। जिससे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया। अन्य झूलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को एसएच 55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गौतम धाम के समीप दो बाइक की टककर आमने सामने हो गई। टककर के बाद बाइक मे आग लग गई। आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। जो दोनों मृतक आपस रिश्तेदार हैं। अन्य दो लोग बुरी तरह आग से झुलस गए हैं। उनको अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।