कैमूर में एनएच-2 पर दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
कैमूर । मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चौथा व्यक्ति इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि दोनों रोहतास के शिव सागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव का रहने वाले थे। दो बाइक पर चार लोग बैठे थे। तभी अचानक दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।