February 8, 2025

जमुई में बिहार-झारखंड की सीमा पर दो बाइकों की टक्कर, दो की मौत व एक घायल

जमुई । जमुई के चकाई-बोने मार्ग पर बिहार-झारखंड की सीमा के केनकुदर चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक टक्कर लगने के बाद हवा में उछलते हुए काफी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़े। इसमें एक युवक का सिर फट गया, जिससे उसके शरीर से काफी खून बह गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो दूसरे बाइक सवार को इलाज के लिए देवघर ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। हादसे में तीसरे युवक की स्थिति भी गंभीर है। मृतकों की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के पोखन तांती व मालदेयडीह गांव के मुकेश कुमार यादव के रूप में की गई है। घायल की पहचान तेतरिया के संदीप कुमार तांती के रूप हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और लोगों ने दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए देवघर भेजा, जहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखन व संदीप एक बाइक पर सवार थे। जबकि दूसरी बाइक पर मुकेश था। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में पोखन की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि मुकेश की मौत देवघर में इलाज के दौरान हुई।

लोगों ने बताया कि पोखन ओर संदीप एक बाइक पर सवार होकर अपने घर तेतरिया से काम करने के लिए जसीडीह जा रहा था। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के केनकुदर चौक पहुंचते ही दो बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पोखन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना के बाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर लिया। चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। वहीं, पोखन एवं मुकेश के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

You may have missed