बांका में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे ढाई लाख रुपये

बांका । जिले के रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे चुके थे।

लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और ममामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।