December 27, 2024

संशोधित-टुनटुन गोप के ऑफिस में हुई थी फायरिंग,राजेश कुमार की हुई मौत,पुरानी रंजिश के चलते वारदात

पटना/फुलवारीशरीफ । पटना के बेउर में चार बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों और पिस्टल से बेउर जेल के पास टुनटुन राय के जमीन खरीद बिक्री के कार्यालय में अंधाधुध गोलियों की बौछार कर प्रोपर्टी डीलर टुनटुन राय के दफ्तर में बैठे परसा निवासी राजेश की हत्या कर दी जबकि इस गोलीबारी में तीन अन्य लोगों को भी गोलियां लगी है । सरेआम गोलीबारी से इलाका में हड़कंप मच गया । इस बीच खूनी तांडव मचाकर अपराधी आराम से हथियार लहराते फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है। बेउर थाना और बेउर जेल से चंद कदमो पर दिन दहाड़े गोलियों की बौछार करके अपराधियों ने बुलन्द हौसले का परिचय दिया है। गोलीबारी में टुनटुन राय उर्फ टुनटुन गोप के भाई धर्मेंद्र और रंजीत यादव समेत एक अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर बेउर सहित आस पास के कई थानों की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे मीले हैं। वही प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बिखरे खून के छींटे हत्याकांड की भयावहता बया कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर टुनटुन राय अपने दफ्तर में नही थे जबकि उनके भाई धर्मेन्न्द्र अपने साथियों के साथ बैठे थे। तभी चार बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक हथियार बन्द अपराधी घुसे और अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर किसी को सम्हलने तक का मौका नही दिया। जबतक लोगो को कुछ समझ मे आता टुनटुन गोप के भाई सहित चार लोगों को गोलियों से छलनी कर अपराधी फरार हो चुके थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले को 2018 में हुए दीना गोप के हत्याकांड के प्रतिशोध से जोड़कर देख रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed