बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी करने वाले भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय पर हुई कार्रवाई, पार्टी से निलंबित
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/512338-siwan-tunna-yadav.jpg)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार मीडिया में बयानबाजी करने वाले भाजपा एमएलसी पर भाजपा ने कड़ी कार्रवाई की है। एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
विदित हो कि भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। सीएम पर टिप्पणी के बाद पार्टी ने उनसे जवाब मांगा था। टुन्ना पांडेय को 10 दिनों का समय दिया गया था लेकिन उससे पहले ही पार्टी ने बड़ी कार्रवाई कर दी गई।उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
टुन्ना जी पांडेय के निलंबन को लेकर पार्टी ने पत्र जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि उन्होंने अनुशासन के खिलाफ जाकर बयानबाजी की। जिसके कारण भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बावजूद भी उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी की, जो दर्शाता है कि वह अपने आप को पार्टी से ऊपर मानते हैं। इसी वजह से इन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।
आपको बता दें की भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय ने पूर्व बाहुबली सांसद और राजद नेता रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की थी। इस पर पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताई। उनसे जवाब भी मांगा गया लेकिन जवाब से पहले से भाजपा ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया व उन्हें निलंबित कर दिया।