February 6, 2025

महागठबंधन को हैक करने की फिराक में हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र

  • बिहार की दुर्गति करने वाले को सीएम की प्रगति यात्रा से हो रही परेशानी, जंगलराज के युवराज बिहार का कभी नहीं कर सकते मंगल

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर करता पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की भाषा और संस्कार में उनके परिवार का असर दिखता है। जिनके माता-पिता ने पूरे बिहार को हैक करके रखा था, उन्हें हर तरफ हैक नजर आता है। सच तो यह है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन को हैक करने की फिराक में हैं, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में अपनी मनमानी कर सकें। महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर होने वाले दंगल के लिए अखाड़ा तैयार हो चुका है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू और तेजस्वी को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से कुछ ज्यादा ही तकलीफ है। असल में जिन लोगों ने बिहार की दुर्गति की, उन लोगों को प्रगति यात्रा से परेशानी तो होगी ही। लालू-राबड़ी शासनकाल में  बिहार की जो दुर्दशा हुई, वह  समस्त बिहार और पूरा देश जानता है। तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जंगल राज के युवराज आजकल घूम-घूमकर कर झूठे वादों का रायता फैला रहे हैं। लेकिन, इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है। क्योंकि बिहार की जनता जानती है कि जंगल राज का युवराज बिहार का कभी मंगल नहीं कर सकता।

You may have missed