नीतीश सरकार जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही : चिराग पासवान
पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की मौजूदा सरकार को विजनलेस करार दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। बिहार में ड्रोन चोरी की घटना पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि इन्हीं सब कारणों से बिहार की बदनामी हो रही है। वही शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए बिहार की सरकार ने 60 लाख का ड्रोन खरीदा। लेकिन उसे ही सुरक्षित नहीं रख सकी। ये वहीं प्रदेश है जहां हवा से पुल गिर जाता है, चूहे बांध कुतर देते हैं। सरकार की इन्हीं लापरवाही और दलीलों के कारण आज बिहार और बिहारी बदनाम हो रहे हैं। वही आगे चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक ड्रोन को तो सुरक्षित रख नहीं पा रहे, देश को कैसे सुरक्षित रखेंगे? चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार जी आखिर किस मॉडल को लेकर देशभर में घूम रहे हैं। चिराग ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के पास बिहार के विकास और उसके इमेज को सुधारने का कोई विजन नहीं है। सरकार विजनलेस हो गई है। वही बाबा बागेश्वर से जुड़े एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि सरकार का काम प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है ना कि बाबा क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं इस पर चर्चा करना। लेकिन, मौजूदा सरकार का विकास पर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश में हत्या, अपहरण, लूट और रंगदारी जैसे अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए क्या कर रही है। वही बेरोजगारी और बेकारी चरम पर इसके लिए सरकार के पास क्या योजना है। सरकार लगातार फिजूल की बातें कर रही है और जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है।