पटना में युवती ने किया आत्महत्या करने का प्रयास, नशा नहीं मिलने पर उठाया कदम
पटना। जगदेव पथ के पास शनिवार को एक महिला ने सुसाइड की कोशिश की।महिला ने स्मैक नशे की दवाई नहीं मिलने पर ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल अवस्था में पुलिस ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक सनसनी मची रही। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने महिला की पहचान छोटी रुकनपुरा निवासी के रूप में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पटना के छोटी रूकनपूरा की रहने वाली राजू पासवान की बेटी पिछले कुछ सालों से स्मैक नशीली पदार्थ की आदी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उसकी एक बेटी भी हुई है। थाना प्रभारी का यह मानना है कि उसका पति खुद तो नशा करता ही है। अपनी पत्नी को भी नशा का आदी बन चुका है। नशा की दवाई नहीं मिलने पर कई बार उस लड़की ने खुद को ब्लेड से काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उस लड़की का पति कई आरोप में जेल भी जा चुका है।बताया जा रहा है कि शनिवार को घर में ही पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था। जिसमें लड़की ने अपनी बेटी के लिए दूध पिलाने के लिए पैसा मांगा। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार वाले लोग यह समझ रहे थे कि वह लड़की नशे की आदि है और नशा करने के लिए उसे पैसे की जरूरत है। इस बात को लेकर परिवार के बीच विवाद हुआ और गुस्से में वह लड़की खुद को ब्लेड से कटकर आत्महत्या का प्रयास करने लगी। घायल अवस्था में पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उस लड़की के परिवार के लोगों के द्वारा कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।