मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत से लोगों में आक्रोश
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के अहियापुर थाना के पटियासा में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने हॉस्पिटल में कुछ देर बाद ही दम तोड दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना मिलने पर अहियापुर थाना के प्रभारी थानेदार मो. कैसर दलबल के साथ पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान बोचहां बसौली के डीलर जगत राय के बेटे अमित कुमार (22) और खानपुर के मो. सितारे के बेटे मो. नजरें (26) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता लगा की दोनों युवक दोस्त थे और बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक समेत दोनों हाइवे पर गिरे। बाइक के परखच्चे उड़ गए। नजरें की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अमित ने भी हॉस्पिटल में दम तोड दिया। प्रभारी थानेदार ने बताया की स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया था। लेकिन, इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। परिजन अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनका बयान दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।