PATNA : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रैक पार करते समय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत, घर में पसरा मातम
पटना। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप एक दवा लेने के लिए पटना जा रहे एक व्यक्ति की सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इधर घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर एक निवासी स्व.विश्वनाथ साह के 54 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार गुप्ता है। वह पेशे से दुकानदार थे एवं शाहपुर बाजार स्थित मिठाई का दुकान चलाते थे।
वही, मृतक के बेटे विकास कुमार ने बताया कि उनकी तबियत हमेशा खराब रहती थी,जिसका इलाज पटना चलता था। आज भी बीपी,शुगर और हार्ट के लिए दवा लाने जा रहे थे तभी बनाही स्टेशन पर ट्रैक पार कर टिकट लेने जा रहे थे,उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक चार भाई,चार बहन में घर मे सबसे बड़े थे और इनके एक पुत्र और तीन पुत्री है। घटना के बाद तक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।