December 16, 2024

भागलपुर : अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के ढोलबज्जा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप सबौर अस्पताल में कार्यरत एंबुलेंस के इएमटी नवनीत मंडल उर्फ बबलू को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बाइक से भटगामा जीरोमाइल की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप पहुंचा तो, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। स्थानीय लोगों ने दौड़ कर नवनीत को उठा चेक पोस्ट समीप रखा और ट्रक का पीछा कर करीब दो मीटर दूरी पर पकड़ लिया।
चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार
अकेले ग्रामीण ने ट्रक को रोक कर उसके चालक व खलासी को पकड़ा था। उससे झड़प भी हुई। ग्रामीण ने चालक से ट्रक की चाबी छीन ली है। काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने व अकेला ग्रामीण को देख चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद चौसा पुलिस पहुंची। पुलिस खैरपुर कदवा के मृतक के मामा सुधीर मंडल के साथ शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा ले गयी।
ट्रक की चपेट में आने से मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नवनीत अस्पताल के एंबुलेंस में इएमटी के रूप में कार्यरत था। वह रात्रि ड्यूटी कर सुबह बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में ही ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। वह दो भाइयों में बड़ा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed