गौरीचक में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर; महिला की मौत, पुत्र घायल
पटना, अजीत। पटना के गौरीचक थाना के सामने दिन में एक बाइक सवार महिला और उसके बेटों को धक्का मार कुचल दिया जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा जख्मी हो गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा। लोग रोते बिलखते गौरीचक थाना पहुंचे जहां से परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल चले गए। मृतक महिला दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की रहने वाली थी।घटना के बाद गौरीचक थाना के पास थोड़ी देर के लिए अवगमन प्रभावित हुआ हालांकि बाद में पुलिस ने समझा बूझाकर ट्रक को वहां से किनारे लगाया और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका दीदार गंज थाना के माधोपुर के रहने वाले राजकिशोर चौधरी की पत्नी मीना देवी बताई जाती है। परिवार के लोगों ने बताया कि मीना देवी अपने बेटे अरविंद कुमार और एक अन्य के साथ अपने मायके धनरूआ थाना के मठिया पर से छठ पूजा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे,तभी गौरीचक थाना के पास ट्रक ने धक्का मार दिया।