अरवल में शादी समारोह में शामिल होने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, आरा के बिलाउर के रहने वाले थे सभी

अरवल। अरवल में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीनों बाइक से जा रहे थे तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों युवक आरा के बिलाउर गांव के रहने वाले थे।

घटना महंदिया के बेलसार गांव के पास हुई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।