पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचला; मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग रोड क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग कुछ दूर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों और आसपास के लोग हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लोगों को समझा कर सड़क खाली कराया। साथ ही ट्रक को जब्त किया गया है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जकनपुर बाइपास के पास दिन में सड़क दुर्घटना हुई। इसमें सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामचंद्र प्रसाद 70 वर्षीय अशोक नगर रोड नंबर-14ए के रहने वाले के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग बहुत तेज नही चल पाते है। बहुत देर रुकने के बाद वो सड़क पार कर रहे थे। तभी बेऊर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया। कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि सड़के हादसे में बुजुर्ग की मौत के बाद लोग सड़क जाम कर के प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है साथ हीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।