अनीसाबाद में आलू लदे ट्रक नें बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी
फुलवारीशरीफ, (अजित)। बुधवार की देर रात अनीसाबाद न्यू बाईपास पर आलू लदे ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। मोटर साइकिल पर दो युवक सवार थे जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जब कि दूसरा जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए आस पास के लोग अस्पताल ले गये हैं। हादसे के बाद सड़क जाम लगा और वाहनों की कतार बाईपास से फुलवारी शरीफ तक लग गई मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है मौके पर पुलिस पहुंच कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर गर्दनीबाग और यातायात थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त किया।