नालंदा में बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

नालंदा । जिले के वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव में गुरुवार देर रात एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों वेना की ओर से बिहारशरीफ जा रहे थे।

मरने वाले नूरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के सुजीत पासवान, सोनू पासवान व चेरो ओपी के द्वारका विगहा के रंजीत पासवान हैं। सुजीत पासवान घर पर रह कर ही खेती बाड़ी का काम करता था। जबकि रंजीत पासवान, सोनू पासवान का चाचा था।
यह तीनों आपस में रिश्तेदार थे। सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया- पॉकेट में मिले पहचान पत्र के माध्यम से शिनाख्त करके सूचना परिजनों को दी गई।