सड़क दुर्घटना : सीतामढ़ी में पेसाब करने गए युवक को ट्रक ने कुचला, ग्रामीणों ने रोड जाम कर जताया विरोध, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
सीतामढी। बिहार के सीतामढी जिलें के सुरसंड में एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वही यह पूरी घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के अदलपुर मेन रोड की है। जहां सोमवार के साम सड़क किनारे पेसाब करने गए युवक को ट्रक कुचलते हुए फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तेज गति में होने के कारण फरार हो गया।
लोगों ने घंटो तक किया सड़क जाम
वही इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वही सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वही इस हादसा की सूचना पर सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश आजाद के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। जहां काफी देर तक समझाने के बाद आक्रोशित लोगों शांत कराया। वही मौके पर पहुंचे BDO और प्रखंड प्रमुख के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी गई। BDO के द्वारा 20 हजार और प्रमुख के द्वारा निजी कोश से 5 हजार रुपए दिए गए। वही मृतक की पहचान आदलपुर गांव निवासी मो. जनीफ के पुत्र मो. खालिक के रूप में की गई है। मृतक के पीछे पत्नी और 3 बेटा है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में दिया है।