पटना में ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचला; घटनास्थल पर ही हुई मौत, चालक गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ पर सह बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला के पास की है। मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव निवासी स्व मुख्य देव राय का 55 साल का बेटा लाल बाबू राय के रूप में हुई है। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है। साथ ही भाग रहे ट्रक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा। चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर मृतक का बेटा नागेंद्र राय ने बताया कि मेरे पिता पिछले कई सालों से बिहटा के कृष्णा नगर में खटाल बनाकर दूध का व्यापार करते थे। गुरुवार को खटाल से दूध लेकर ग्राहक के घर देने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मेरे पिता को कुचल डाला। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बिहटा थानाध्यक्ष डॉ अनू कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया गया है।