PATNA : बाइपास मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, इलाज के दौरान एम्स में हुई मौत
पटना, बिहार। पटना के बाइपास मोड़ के बेउर के नजदीक बुधवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक का हैंडल ट्रक में फंस गया और लगभग 100 गज की दूरी तक ट्रक के साथ मोटरसाइकिल सवार घसीटा हुआ चला गया। गंभीर हालत में काफी देर तक युवक सड़क पर तड़पता रहा। इस बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना बेऊर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को गंभीर हालत में पटना एम्स भेज दिया है। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान खगोल निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बाइक से एक युवक पूरब दिशा की तरफ से आ रही थी। इसी क्रम में तेजी से आ रही ट्रक ने युवक को धक्का मार दिया। युवक की बाइक ट्रक में फंस गई और काफी दूर तक घसीटता चला गया। घटना के बाद वहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से अपने घर जाने का आग्रह किया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।