February 8, 2025

पटना में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत, गुस्साए लोगों ने एनएच जामकर किया हंगामा

पटना। राजधानी में ट्रक ने बाइक सवार डॉक्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जामकर हंगामा किया।

पटना सिटी दनियावां थाना क्षेत्र के तरौरा गांव के पास एनएच-30ए पर बाइक सवार डॉक्टर किसी काम से जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें कुचल डाला। इसके बाद डॉक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया।

वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। जाम के कारण एनएच-30 ए पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दनियावां व शाहजहांपुर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। मृतक की पहचान नालंदा जिले के चंडी नरसंडा के जितेंद्र कुमार के रूप में हुई।

You may have missed