सुपौल में बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत

सुपौल । जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया में जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग के एनएच 327 ई पर बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

मरने वालों में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड एक का सुगालाल चौपाल (65) व त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के महेंद्र शर्मा का बेटा अजय कुमार (16) है।

वहीं, अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड एक का बेटा दिनेश कुमार (25) घायल हो गया। घायल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed