November 23, 2024

पटना में दबंगों से परेशान होकर विधवा लगा रही न्याय की गुहार, एसएसपी से लेकर कंट्रोल रूम तक सुनने वाला कोई नही

फुलवारी शरीफ । रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सोरंग पुर में एक विधवा महिला के ढाई कट्ठे जमीन पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा किया जाता रहा हैं लेकिन रामकृष्ण नगर थाना ने विधवा महिला की फरियाद को सुनने वाला कोई नही हैं । इतना ही नही थानेदार जहाँगीर आलम द्वारा साफ कह दिया गया कि जमीन के विवाद के मामले में अंचलाधिकारी से सम्पर्क कीजिये। राजधानी पटना में एक विधवा महिला की शिकायत तक थाना में दर्ज नही की गई। इतना ही नही एसएसपी से लेकर कंट्रोल रूम तक महिला की गुहार सुनने वाला कोई नही मिला।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित विधवा महिला पूनम सिंह ने बताया कि उनकी वर्षो पूर्व खरीदी गई जमीन पर दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत के कारण कब्जा कर रहे हैं। चाहरदीवारी तोड़कर उसमे मिट्टी भराई कराया जाने लगा लेकिन पुलिस ने दबंगो को रोकने के बजाए पीड़िता को फटकार कर भगा दिया। विधवा महिला ने बताया कि विग्रहपुर का एक बिल्डर उनकी जमीन को कब्जे में करने के लिए पुलिस को मिलाकर काम करवा रहा है । पूनम सिंह का यह भी कहना है कि अपनी जमीन के कागजात लेकर वह रात में थाना पर गयी लेकिन उनका शिकायत तक दर्ज नही किया गया। कई बार कॉल करने के बावजूद न तो थानेदार ने उनका कॉल रिसीव किया और न ही एसएसपी पटना ने ही उनका कॉल रिसीव कर रहे हैं।

पटना में एक विधवा महिला की है जो अपनी जमीन पर दबंगो का कब्जा होता देखती रह गयी लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नही की और ना ही काम रोकना जरूरी समझा । वही इस मामले में रामकृष्ण नगर थानेदार जहाँगीर आलम ने कहा कि एक बार उन्होंने काम रुकवा दिया था और बार यह उनका काम नही है। जमीन के विवाद के मामले में अंचलअधिकारी का काम है देखना। पुलिस अकेले कुछ नही कर सकती है। पीड़ित महिला ने बताया कि रात में जब उनकी जमीन पर कब्जा होता रहा और उसकी शिकायत के लिए थानेदार को कॉल लगाती रही लेकिन रामकृष्ण नगर थानेदार ने रिसीव नही किया जिससे स्पष्ट हो जाता है कि थानेदार की दबंगो से मिलीभगत है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed