पटना में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान, नगर निगम ने 480 जगह पर की शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मिलेगी राहत

पटना। पटना में इन दिनों तेज गर्मी से आमजन काफी परेशान हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है और लू के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसी स्थिति में पटना नगर निगम ने गर्मी से राहत देने के लिए व्यापक तैयारी की है। नगर निगम ने शहर भर में कुल 480 स्थानों पर शुद्ध और नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की है ताकि लोग गर्मी से कुछ राहत पा सकें।
हर वार्ड में लगेंगे समरसेबल पंप
नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में पांच स्थानों की पहचान की गई है जहां समरसेबल पंप लगाए जा रहे हैं। इसका कार्य संबंधित वार्ड के पार्षदों की निगरानी में किया जाएगा। इन समरसेबल पंपों से लोगों को पूरे दिन ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल खासकर उन इलाकों के लिए लाभदायक होगी जहां पानी की उपलब्धता सीमित रहती है।
प्रमुख स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था
नगर निगम ने आर ब्लॉक, स्टेशन, बोरिंग रोड चौराहा, सचिवालय, गांधी मैदान, बाजार समिति, नेहरू पथ जैसे प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भी प्याऊ की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इन स्थानों पर राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की सुविधा लगातार उपलब्ध रहेगी।
375 जगहों पर समरसेबल बोरिंग
शहर की 375 जगहों पर समरसेबल बोरिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को साफ पानी मिल सके। इसके साथ ही हर वार्ड में अटेंडेंस प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से इस व्यवस्था की निगरानी की जाएगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
नीर वाटर टैंकर और स्वच्छांगिनी की जिम्मेदारी
नगर निगम ने शहर के 10 प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नीर वाटर टैंकर की व्यवस्था भी की है, जो समय-समय पर ठंडा पानी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा 20 स्थानों पर स्वच्छांगिनी समूह की महिलाओं द्वारा प्याऊ चलाई जा रही हैं। यह महिलाएं प्याऊ का संचालन कर रही हैं और लोगों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध करा रही हैं।
बस स्टॉप और अन्य स्थलों पर भी सुविधा
बस स्टॉपेज, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों जैसे बिहार इंटरकॉन्सिल, जीपीओ, इनकम टैक्स भवन, विद्युत भवन, गार्डनर हॉस्पिटल, पटना जू और गांधी मैदान में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भीषण गर्मी में लोगों को निर्बाध रूप से शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लू से बचाव हो सके और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं न हों। पटना नगर निगम की यह पहल गर्मी से राहत देने में अहम भूमिका निभा रही है।
