वैशाली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप; धारदार हथियार से महिला और दो बेटियों की निर्मम हत्या, पति पर आरोप
वैशाली। बिहार के वैशाली में नवसृजित काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव के एक घर में महिला और उसकी दो पुत्री की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं महिला का पति बेहोश अवस्था में पाया गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। अब महिला के पति के होश में आने पर ही घटना के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह लालबाबू सिंह की पत्नी आशा देवी, बड़ी बेटी कशिश और छोटी बेटी नंदनी का शव खून से लथपथ घर के हॉल में बेड पर ही पड़ा हुआ मिला। जबकि लालबाबू सिंह बेड के नीचे बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
नशे का आदी था महिला का पति
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासा बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि लालबाबू सिंह गाड़ी चलाने का काम करता है और नशे का आदी है, इसलिए संभावना है कि उसी ने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में लालबाबू का इलाज चल रहा है। उसके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है। हालांकि सूत्रों की माने तो हत्या के पीछे घरेलू विवाद हो सकता है।