लालू ने रोहिणी से पहले भी रूडी को हराने की कोशिश की, परिणाम सभी जानते है : चिराग पासवान
पटना। लालू प्रसाद यादव को किडनी का दान देकर उनका जीवन बचाने वाली पुत्री रोहिणी आचार्य मंगलवार से चुनावी मैदान में उतर गई। मंगलवार को उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। जहां एक और राष्ट्रीय जनता दल इस कैंपेन को जोर शोर से आगे बढ़ा रहा है वही एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता रोहिणी आचार्य पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उन पर हमला किया वहीं अब लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में जमुई लोकसभा से सांसद चिराग पासवान ने भी रोहिणी आचार्य के चुनावी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दे कि मंगलवार को चिराग पासवान ने कहा है कि इससे पहले भी लालू परिवार के लोग राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश कर चुके हैं, क्या हुआ था? लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनावी अभियान की शुरूआत करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इससे पहले भी लालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्यों ने राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश की थी लेकिन वहां उन लोगों को मुंह की खानी पड़ी थी। जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन आगे बढ़ रहा है। जहां हमलोग नामांकन से लेकर तमाम तरह के चुनावी प्रचार शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि चार तारीख को पीएम मोदी बिहार में चुनावी प्रचार का आगाज कर देंगे तो वहीं महागठबंधन के भीतर सीटों और प्रत्याशियों को लेकर तमाम विवाद अभी भी बरकरार हैं। यह दर्शा रहा है कि वह गठबंधन कितना असहज है। ऐसे में बिहार की जनता तक यह संदेश पहुंच रहा है कि एनडीए एक तरफ जहां मजबूती से चुनाव प्रचार में जुट गया है तो वहीं महागठबंधन के लोग अभी तक सीट और प्रत्याशी के विवाद में ही फंसे हुए हैं। बिहार में एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने जा रहा है।