पीयू सीनेट की मेंबर बनी ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद, राज्यपाल ने किया मनोनीत
पटना। पटना की ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को पीयू के सीनेट मेंबर के रूप में मनोनीत किया गया है. बिहार के राज्यपाल सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को बिहार के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान पीयू के सीनेट का सदस्य मनोनीत किया है। राज्यपाल के अनुसार, ट्रांसजेन्डर शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और राजभवन, बिहार उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा की रेशमा प्रसाद के सीनेट का सदस्य होने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेन्डर की समस्याएँ सामने आ सकेंगी व उनके समाधान के बेहतर प्रयास किये जा सकेंगे। बता दे की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद बिहार में इस कम्युनिटी के हक अधिकार के लिए अक्सर मुखर रहती हैं। वह पहले भी कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों से जुड़कर ट्रांसजेंडर के लिए काम करती रही हैं। अब उन्हें पीयू के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।