February 4, 2025

ट्रेन से गिरकर 55 वर्षीया महिला यात्री की मौत

संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना-गया रेलखंड के पुनपुन व परसाबाजार स्‍टेशन के बीच स्थित पुनपुन घाट हॉल्‍ट के पास 63242 डाउन सवारी गाडी से गिरकर बुधवार को 55 वर्षीया एक महिला यात्री की मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान दुल्हिनबाजार थाना के दुल्हिनबाजार   ग्रामवासी रामजी साव की पत्‍नी विमली देवी के रूप में हुई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची तारेगना जीआरपी ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दी। इस संबंध में रामजी साव ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक विमली देवी बुधवार को नीमा हॉल्‍ट से 63242 डाउन सवारी गाडी से दानापुर जा रही थी। इसी दौरान वह पुनपुन घाट हॉल्‍ट के पास ट्रेन से गिर पडी और फिर ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

You may have missed