February 4, 2025

ट्रेन के झटके से पटना की दो महिला घायल, एक की मौत

फतुहा। रविवार दोपहर फतुहा इसलामपुर रेलखंड के डियावां के पास फाटक रहित रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रेन के झटके से स्कूटी पर सवार दो महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। घटनास्थल पर तत्काल कराय परशुराय थाने की पुलिस पहुंची और दोनों घायल महिला को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान पटना के बुद्धा कालोनी निवासी इंदु कुमारी के रुप में हुई है। वहीं जख्मी हुई महिला की पहचान महेन्द्रु के संजय यादव की पत्नी बंदना कुमारी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृत महिला इंदु कुमारी अपनी सहेली बंदना कुमारी केे साथ स्कूटी से अपने एक रिश्तेदार से मिलने कराय परशुराय थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव जा रही थी लेकिन डियावां के पास जाकर वह रास्ता भटक गयी तथा फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगी तभी फतुहा इसलामपुर सवारी गाड़ी आ गई और उसके स्कूटी में ट्रेन का झटका लग गया। यह झटका इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रैक किनारे झाड़ी में फेंका गयी। आसपास के लोग दौड़े और दोनों को बाहर निकाल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

You may have missed