December 22, 2024

बगहा में करंट लगने से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

file photo

बगहा। बिहार के बगहा में करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नगर वार्ड नंबर- 30 निवासी मोहन यादव के पुत्र देवेंद्र यादव है। देवेंद्र यादव के पिता ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बेटे की जान गई है। देवेंद्र यादव अपने ससुराल भैरवगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में नवासा पर रहते थे। काम करने के दौरान वे ट्रैक्टर घुमा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली पोल से सट गया। पोल में बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिस वजह से उन्हें करंट लग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह ने कहा कि युवक की मौत इलाज के पहले ही हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। मृत व्यक्ति के दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिजनों का रोझ्ररोकर बुरा हाल हो गया है। भैरवगंज थाना अध्यक्ष लालबाबू यादव ने कहा कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed