December 4, 2024

अररिया में ट्रक और रिक्शा की टक्कर से दर्दनाक हादसा; बच्चें समेत दो की मौत, 6 से अधिक घायल

अररिया। बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन पर गढ़िया गांव के पास आज सुबह रामघाट जा रहे सिटी रिक्शा को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस दौरान मदरसे के 12 वर्षीय छात्र सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन बच्चे और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए  तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों में 12 वर्षीय मो इकबाल सहरसा जिले के भेलाही गांव का रहने वाला था। इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। फिर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त ट्रक, सिटी रिक्शा और रॉन्ग साइड पर खड़े ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटी है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी कैंप कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार आज सुबह गढ़िया गांव के मदरसे से कई छात्र और अन्य कुरानखानी के लिए रामघाट जा रहे थे। जैसे ही सिटी रिक्शा गढ़िया गांव के पास पहुंचा, वहां पहले से रांग साइड में एक ट्रैक्टर खड़ा था। इस बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने रिक्शा रिक्शा में ठोकर मार दिया। इससे रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। इससे सिटी रिक्शा पर बैठे मदरसा के छात्र व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने सबको रिक्शा से बाहर निकाला। तब तक दो की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को नरपतगंज अस्पताल पहुंचाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed