गया में बाइक की टंकी फटने से दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
गया। बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवक की हालत बनी हुई है। घटना तेज रफ्तार सुमो विक्टा और बाइक में टक्कर होने की वजह से हुई। मृतक की पहचान पाली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय लड़का दीपक कुमार और बंधु बिगहा गांव के 20 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। हादसे में पाली गांव निवासी अरुण चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार टक्कर की वजह से बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसी बीच बाइक की टंकी फट गई। जिसकी वजह से आग लगने से बाइक सवार तीनों युवक झुलस गए। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस हादसे में लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन और उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही सभी लोगों से अपील किया कि तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएं। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।