ECR : दिलदारनगर और तारीघाट रेलखंड पर दो माह का ट्रैफिक ब्लॉक
हाजीपुर। दानापुर मंडल के अंर्तगत गाजीपुर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल से दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड को जोड़ने हेतु दिलदारनगर और तारीघाट के बीच पुल संख्या 12, 12ए एवं 13 के उन्नयनीकरण के साथ-साथ इस रेलखंड के सुदृढ़ीकरण हेतु ब्लैंकेटिंग कार्य तथा ब्लास्ट एवं स्लीपर बिछाये जाने का कार्य किया जाना है। इस कार्य हेतु इस रेलखंड पर 23 अप्रैल से 21 जून तक दो माह के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।
इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन तक रद्द किया जा रहा है। रद्द ट्रेनों में 03643/03644, 03645/03646 एवं 03647/03648 दिलदारनगर-तारीघाट- दिलदारनगर मेमू पैसेंजर स्पेशल और 03641/03642 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल है।