भोजपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटी; एक की मौत, तीन घायल
आरा। भोजपुर के सिकरहट्टा थाना के चंदा गांव स्थित नयका पुल के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद ज़ख्मियों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान सिकरहट्टा थाना के चंदा गांव निवासी टेंगारी राम के बेटे निकेश कुमार(19) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी छोटका मंसूरी,तैयब मंसूरी एवं श्याम कुमार शामिल हैं। इधर, मृतक के रिश्ते में लग रहे चाचा हारून मंसूरी ने बताया कि ट्रैक्टर पर धान का बोरा लोड कर गांव में ही दूसरे जगह पर उतरने गए थे। उतारने के बाद दोबारा वापस ट्रैक्टर पर बैठकर धन लोड करने के लिए आ रहे थे। उसी दौरान चंदा गांव स्थित नयका पुल के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नहर में पलट गई। जिसके कारण निकेश कुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार छोटका मंसूरी,तैयब मंसूरी एवं श्याम कुमार जख्मी हो गया। जिसके बाद उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मित्र के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलती ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।