February 24, 2025

नालंदा में ईट लदा ट्रैक्टर अनलोडिंग के दौरान पलटा; एक बच्चें की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में ईट लदा ट्रैक्टर अनलोडिंग के दौरान पिता-पुत्र पर पलट गया। दोनों बच्चे अपने पिता के साथ स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि पिता और दूसरा बच्चा घायल है। जिले में अहले सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार ईट लदा ट्रैक्टर स्कूल जा रहे दो बच्चों सहित पिता पर पलट गया। इस घटना में एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता और दूसरे पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर से दबे घायल पिता पुत्र को निकाला गया। जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां बच्चे की हालात नाज़ुक बनी हुई है। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र संगतपर की बताई जा रही है। इधर, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज कुमार अपने 4 साल के जुड़वा बेटे दिव्यांशु और प्रियांशु को मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई के लिए पहुंचाने जा रहे थे। तभी ईंट से भरा ट्रैक्टर रास्ते से गुजर रहा था। तेज रफ्तार होने की वजह से सड़क पर बने ब्रेकर पर चढ़ते ही ट्रैक्टर पलट गया। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पिता अपने जुड़वा बेटों के साथ नीचे दब गए, जिससे प्रियांशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिव्यांशु और पिता सूरज कुमार गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। घटना की ख़बर परिजनों को मिलते ही चीख पुकार मच गई। फिल्हाल पुलिस मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्य से शहर की गलियां हो या मुख्य मार्ग जगह जगह उबड़ खाबड़ हो चुका है। जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। बावजूद इसके प्रशासन अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।

 

 

You may have missed