पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर; युवक की मौके पर मौत, दो घायल
पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। वही इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना पटना की खुसरूपुर की बताई जा रही है। खुसरूपुर एनएच-30 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान सालिमपुर निवासी रमेश मिस्त्री के तौर पर हुई है। ई-रिक्शा पर तीन लोग सवार थे, जो खुसरूपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान केलवरिया गांव के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा बीच सड़क पर पलट गई। तीन लोग गाड़ी के अंदर दब गए। हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।