February 24, 2025

पटना में सुबह-सुबह बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक को गोलियों से भून डाला, मची सनसनी

फाइल फोटो

फुलवारीशरीफ। पटना के खगौल शाहपुर थाना की सीमा पर खगौल से शिवाला जाने वाली रोड में बदमाशो ने सुबह-सुबह बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. पौ फटते ही सड़क किनारे ट्रैक्टर पर चालक की लाश देख इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर छानबीन शुरू कर दिया। मृतक की शिनाख्त फुलवारी शरीफ थाना के भुसौला दानापुर निवासी मथुरा राम के बेटे पवन राम के रूप में होते परिजन चित्कार उठे। घटनास्थल पर दानापुर एएसपी शाहपुर व खगौल थाना के पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई। एएसपी का कहना है की अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक सर में पिछले हिस्से में 2 गोली मारी है। पुलिस हत्याकांड के कारणों का पता लगा रही है। मृतक के परिजन राहुल का कहना है कि कई वर्षों से पवन राम बालू का कारोबार करते हैं और ट्रैक्टर भी चलाते हैं।  फूलवारी के ही डॉ सुरेश ने 1 साल पहले एक ट्रैक्टर खरीदा था जिससे पवन ही बालू कारोबार कर रहे थे। पुलिस का कहना है की परिजनो द्वारा जो आवेदन दिया जायेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है पुलिस छानबीन कर रही है ठीक पवन राम की किस से रंजिश चल रही थी वहीं पुलिस को मृतक के मोबाइल का भी सरगर्मी से तलाश है जिससे हत्यारे  लेकर भाग गए। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मृतक पवन राम का मोबाइल बड़ा कारगर हो सकता है। पुलिस इस बात का पता लगाना चाह रही है कि आखिरी बार किसने बालू लेकर पवन को बुलवाया था या किन-किन लोगों से उससे बातचीत हो रही थी। पुलिस टीम मोबाइल के नंबर  का सी डी आर निकाल कर हत्यारों का पता लगाने का काम करेगी। दूसरी तरफ फुलवारीशरीफ के भूसौला दानापुर में पवन राम की हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रोते बिलखते परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है आखिर क्यों पवन की हत्या  कर दी गई।

You may have missed